सौरव गांगुली ने विराट कोहली की कप्तानी पर दिया बयान

 गांगुली-कोहली
गांगुली-कोहली

सौरव गांगुली ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं तथा तीनों प्रारूप में कप्तानी के लिए सही हैं। सौरव गांगुली ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। इसके अलावा सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि विराट कोहली को अभी विदेश में टीम को जीत दिलानी है।

स्पोर्ट्सकीड़ा से विशेष बातचीत करते हुए सौरव गांगुली ने विराट कोहली को तीनों प्रारूप के लिए भारतीय टीम का उपयोगी कप्तान माना। इसके अलावा सौरव गांगुली ने कहा कि विदेश में विराट कोहली को जीतना है और उसके लिए हम उन्हें पूरा सपोर्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें:आईपीएल आयोजन की पेशकश हमने नहीं की- न्यूजीलैंड क्रिकेट

सौरव गांगुली का खुद के लिए बयान

 सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

दादा ने कहा कि मैदान में मेरे बर्ताव को छोड़कर देखा जाए तो मैं अलग इंसान हूँ। मैं नरम व्यवहार रखता हूं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरे लिए आत्म-सम्मान बड़ी चीज है। मैं दूसरों को सम्मान देता हूँ तभी सभी साथी खिलाड़ियों के साथ मेरे बेहतरीन रिश्ते हैं। सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी और बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में बेस्ट पार्ट कप्तानी को माना लेकिन बोर्ड अध्यक्ष पद को भी आदरणीय पद बताया।

कप्तान और कोच के सवाल पर दादा ने कहा कि कोच और कप्तान दोनों टीम के लिए अहम होते हैं लेकिन मैदान पर कप्तान ही सब कुछ होता है। मैदान पर तुरंत कोई फैसला कप्तान ही लेता है तथा उस समय पहले बनाई गई योजनाएं काम नहीं आती। कप्तान और कोच दोनों मिलकर एक टीम को सही दिशा में लेकर जाते हैं।

गौरतलब है कि सौरव गांगुली ने तेरह साल की उम्र में बल्ला पकड़ा तथा अंडर 19 टीम से होते हुए भारतीय टीम में पहुंचे। इसके बाद वे भारतीय टीम के कप्तान बने। रिटायर होने के बाद सौरव गांगुली को बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष भी बनाया गया और अब वे बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं। दादा को आईसीसी अध्यक्ष बनाने की मांग भी उठ रही है।

Quick Links