'हर साल ऐसा होता है',पहलगाम आतंकी हमले के बाद भड़के पूर्व भारतीय कप्तान, भारत-पाक क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान

Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Sourav Ganguly Reacts On Pahalgam Terror Attack: बीते मंगलवार, 22 अप्रैल की दोपहर को जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। कश्मीर घूमने आए सैलानियों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। इसमें 28 लोगों की मौत हुई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। इसे लेकर पूरे देश के लोगों में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है और हमले का बदला लेने की बात कही जा रही है।

Ad

इसी कड़ी में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट खेलने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसे लेकर भारतीय क्रिकेटर इस पर अपनी राय दे रहे हैं। अब पूर्व भारतीय कप्तान और खिलाड़ी सौरव गांगुली ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के साथ सभी तरह के संबध तोड़ने पर अपनी राय दी है।

सौरव गांगुली ने पाकिस्तान से सभी तरह के संबंध तोड़ने का किया समर्थन

गांगुली ने एएनआई से बात करते हुए पाकिस्तान के साथ सभी तरह के संबंध तोड़ने का समर्थन किया और कहा,

"तोड़ना भी चाहिए। 100 प्रतिशत तोड़ना चाहिए। सख्त कार्रवाई करना जरूरी है। यह कोई मजाक नहीं है यार हर साल ऐसा होता रहता है। आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।"
Ad

गांगुली ने आगे भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट पर कहा,

"जहां तक क्रिकेट संबंधों का सवाल है, भारत और पाकिस्तान केवल आईसीसी आयोजनों और एशिया कप जैसे अन्य बहुराष्ट्रीय आयोजनों में ही एक-दूसरे के साथ खेलते रहे हैं।"

क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई का किया समर्थन

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का क्रिकट खेलने पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही है। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस हमले की कड़ी निंदा की और आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई करने की गुहार लगाई है। सभी खेल के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की जमकर निंदा की है।

क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए हमले में मारे गए और घायल परिवारों के प्रति अपना दर्द व्यक्त किया है। इसके चलते भारत में पाकिस्तान सुपर लीग के प्रसारण पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। कई मीडिया कंपनियों ने भी पीएसएल का स्कोर बोर्ड अपने वेबसाइट से हटा दिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications