विराट कोहली ने 45 शतक ऐसे ही नहीं लगा दिए हैं...तेंदुलकर से तुलना के सवाल पर सौरव गांगुली का जवाब

Nitesh
India v Bangladesh - ICC Men
India v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup

विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में जबरदस्त शतक लगाया और इसके बाद से उनकी काफी चर्चा हो रही है। विराट कोहली के अब वनडे में 45 शतक हो गए हैं और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 49 शतकों से अब वो ज्यादा दूर नहीं हैं। वहीं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि कोहली और तेंदुलकर में से कौन बेहतर प्लेयर है तो इसका उन्होंने बेहतरीन तरीके से जवाब दिया।

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 87 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अपना अहम योगदान दिया। इसके साथ ही वनडे रैंकिंग में विराट कोहली दो स्थान के फायदे से छठे स्थान पर आ गए हैं।

विराट कोहली की सौरव गांगुली ने की जमकर तारीफ

पीटीआई से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली से पूछा गया कि सचिन और विराट में कौन बेहतर है तो उन्होंने कहा 'इस सवाल का जवाब देना काफी मुश्किल है। विराट कोहली एक जबरदस्त प्लेयर हैं। उन्होंने कई ऐसी बेहतरीन पारियां खेली हैं। 45 शतक उन्होंने ऐसे ही नहीं लगा दिए हैं। वो एक स्पेशल टैलेंट हैं। कुछ समय तक के लिए वो भले ही रन ना बनाएं लेकिन वो एक स्पेशल प्लेयर हैं।'

आपको बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा था कि आप विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से नहीं कर सकते हैं। सचिन ने उस समय ये शतक लगाए थे जब पांच फील्डर 30 यार्ड सर्कल के अंदर नहीं होते थे। हालांकि काफी सारे फैंस थे जिन्हें गौतम गंभीर का ये बयान बिल्कुल नहीं पसंद आया था।

Quick Links