भारत में होने वाली टी20 लीग आईपीएल (IPL) की तुलना अलग-अलग देशों में होने वाली लीग से होती रहती है। कुछ ही तुलना आईपीएल और बांग्लादेश में होने वाली बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में देखने को मिली। हालाँकि, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इन दोनों लीग की तुलना में पक्ष में नहीं हैं और उनके मुताबिक यह उचित नहीं है। कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वॉरियर्स की कप्तानी कर चुके गांगुली ने आईपीएल को दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स लीग बताया, साथ ही कहा कि यह लीग स्पर्धा और पैसों के मामले में काफी आगे चुकी हैं।
आईपीएल की जब शुरुआत हुई थी तब इसकी इतनी सफलता की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। इस लीग में दुनिया भर के धाकड़ खिलाड़ियों का जमावड़ा लगता है, साथ ही ऑक्शन के दौरान पैसों की बारिश भी खूब होती है। किसी-किसी खिलाड़ी को इतनी बड़ी रकम मिल जाती है कि उतनी अन्य टी20 लीग की विजेता के रूप में इनामी राशि भी नहीं होती है।
गांगुली के हवाले से बीडीक्रिकटाइम ने कहा,
देखिए, आईपीएल एक अलग ब्रांड है। आईपीएल में खिलाड़ियों की उपलब्धता और इसकी वित्तीय स्थिति पूरी तरह से एक अलग स्तर पर चली गई है। यह दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स लीग है। मैं बीपीएल और आईपीएल के बीच तुलना नहीं करना चाहता। बीपीएल भी एक अच्छी लीग है।
सौरव गांगुली ने बीपीएल में सुधार को लेकर बीसीबी अध्यक्ष से की बातचीत
पूर्व भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन से आगामी वर्षों में बीपीएल के स्टैण्डर्ड को कैसे सुधारा जाए, इसको लेकर बात की। गांगुली ने कहा,
मैंने पापोन भाई से बात की है कि बीपीएल में सुधार कैसे किया जाए। बांग्लादेश के लोगों में बहुत जुनून है और इसी वजह से स्टैंड्स भरे रहते हैं। मैं हमेशा बांग्लादेश क्रिकेट के विकास के लिए प्रार्थना करूंगा।