Sourav Ganguly Biopic: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, 'दादा' के नाम से मशहूर सौरव गांगुली की बायोपिक के बारे में लगातार चर्चा हो रही है। दिग्गज क्रिकेटर की बायोपिक का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर कर रहे हैं, वहीं फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी करेंगे। सौरव गांगुली ने 2021 में अपनी बायोपिक का ऐलान किया था। 2021 से लेकर 2025 तक उनकी बायोपिक के बारे में कई बार चर्चा हुई है। दिग्गज क्रिकेटर की बायोपिक में कौन सा अभिनेता फिट बैठेगा, इस बारे में अक्सर खबरें सामने आती रहती हैं, और अब लीड रोल के अभिनेता पर मुहर लग चुकी है, इस बारे में जानकारी खुद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दी है।
सौरव गांगुली की बायोपिक में यह अभिनेता होगा लीड एक्टर
आपको बता दें कि दादा की बायोपिक में उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत से लेकर भारतीय टीम के कप्तान बनने और फिर ‘बीसीसीआई’ अध्यक्ष बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा। बायोपिक में लीड रोल के अभिनेता पर कई बार चर्चा हुई थी। पहले खबरें थीं कि आयुष्मान खुराना इस फिल्म में लीड रोल निभा सकते हैं, लेकिन अब खुद गांगुली ने खुलासा किया है कि उनकी भूमिका में राजकुमार राव नजर आएंगे। अभिनेता राजकुमार राव अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। कई मशहूर फिल्मों में राजकुमार राव अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं।
सौरव गांगुली के अनुसार, राजकुमार राव बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगे, लेकिन तारीखों का मुद्दा है, इसलिए इस फिल्म को पर्दे पर आने में एक साल से अधिक समय लग सकता है। हालांकि, फिल्म के देरी से आने की खबर से फैंस को थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ेगा, लेकिन राजकुमार राव की मौजूदगी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह और भी बढ़ा दिया है।
कई अभिनेताओं का नाम आ चुका है सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए सबसे पहले रणबीर कपूर से बातचीत की गई थी। रणबीर कपूर के बाद दादा के लीड रोल में आयुष्मान खुराना का नाम सामने आया था। कहा जा रहा था कि आयुष्मान ने फिल्म साइन भी कर ली थी, लेकिन किसी कारणवश वह इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए। हालांकि, अब खुद सौरव गांगुली ने राजकुमार राव के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है, जिससे यह स्पष्ट है कि अब राजकुमार राव ही बायोपिक में भूमिका निभाएंगे।