IND vs SA: टी20 सीरीज के लिए टीम में ऋषभ पंत के चयन पर बोले सौरव गांगुली, एमएस धोनी के चुने जाने की उम्मीद भी नहीं थी

महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली
महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली

भारत दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को 15 सितंबर से भारत के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। इस टीम में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को न शामिल कर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। जिस पर काफी सवाल खड़े हुए थे। ऐसे में अब भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सौरव गांगुली ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के चुने जाने की उम्मीद नहीं थी। टीम प्रबंधन ने युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को मौका देकर बिल्कुल सही फैसला लिया है। गांगुली ने कहा ‘मुझे नहीं लगता था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनका (धोनी) चयन होगा।’

गांगुली ने यह भी कहा ‘वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ ही यह संकेत मिल गया था कि चयनकर्ता पंत को और मौका देना चाहते हैं। यह सही भी है, क्योंकि जब धोनी युवा थे, तब उन्हें मौके दिए गए।’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऋषभ पंत की तुलना पूर्व कप्तान एमएस धोनी से बिल्कुल भी नहीं की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में एम एस धोनी को शामिल न करने की एमएसके प्रसाद ने बताई वजह

गांगुली ने कहा ‘वह (पंत) एमएस धोनी नहीं हैं और न ही अगले तीन-चार सालों में बन पाएगा। धोनी को एमएस धोनी बनने में 15 साल लग गए। वह भारतीय क्रिकेट की सबसे खास ब्रीड का हिस्सा हैं।’ गौरतलब हो कि अभी एक दिन पहले ही भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी धोनी के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में न चुने जाने पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था ‘धोनी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, इसी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।’

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links