भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपने खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने चाहिए। उन्हें उन पर विश्वास जताना चाहिए। ऐसा करके वह बेहतरीन खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं। यह कहना है भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का। भारत ने वेस्टइंडीज में चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का एंटीगा में खेला गया पहला मुकाबला आसानी से जीत लिया। इस मैच में विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को मौका दिया था, जिस पर पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने हैरानी जताई थी।
सौरव गांगुली ने कहा कि मुझे लगता है कि इस क्षेत्र में विराट को अभी और निरंतरता लाने की जरूरत है। उन्हें खिलाड़ियों को चुनना चाहिए और मौके देने चाहिए। ऐसा करने से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह लय में आएंगे। श्रेयस अय्यर को ही ले लीजिए। उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया। विराट कोहली को उन्हें और मौके देने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं कुलदीप यादव को भी टीम से बाहर बैठाए जाने पर हैरान था। आखिरी टेस्ट कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। सिडनी में सपाट विकेट होने के बावजूद उन्होंने पांच विकेट झटके थे। हालांकि, जडेजा भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड काफी बेहतर है। उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अश्विन ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि विराट कोहली को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस, वह खिलाड़ियों को लगातार मौके देते रहें, ताकि वे आत्मविश्वास पा लें। बता दें कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 318 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में सात रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले इशांत शर्मा को दूसरी पारी में तीन विकेट मिले।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।