भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने बताया है कि कौन से दो खिलाड़ी दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हैं। उन्होंने ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत को दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज बताया है। हालांकि उन्होंने इस दौरान यह भी साफ किया है कि इस बात का निर्णय कप्तान विराट कोहली पर निर्भर करेगा कि वह इन दोनों में से किसे लंबे समय के लिए टीम में चुनते हैं।
सौरव गांगुली ने कहा, "वह (ऋद्धिमान साहा) हमारा अपना लड़का है... वह दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर है। ऋषभ पंत भी बहुत ही सफल खिलाड़ी है। अब इस बात का निर्णय कप्तान कोहली को ही लेना है, कि वह लंबे समय के लिए किसे टीम में खिलाना चाहते हैं।" गांगुली ने यह बात एक साक्षात्कार के दौरान कही है।
इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन ओपनिंग करने वाले मयंक अग्रवाल की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि मयंक अग्रवाल ने पिछले कुछ टेस्ट मैचों में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर काफी प्रभावित किया है लेकिन अभी हमें उन्हें ओपनर के रूप में उन्हें पहली पसंद के रूप में चुनने के लिए इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम के शामिल होने को लेकर बड़ा बयान
गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल ने अपने जोड़ीदर रोहित शर्मा के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। एक तरफ जहां रोहित शर्मा ने पहले शानदार 176 रनों की पारी खेली, तो वहीं मयंक अग्रवाल ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 215 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने मयंक अग्रवाल के इस शानदार प्रदर्शन पर जमकर उनकी तारीफ की थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं