भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन गए हैं। उन्होंने आज मुंबई में अपना पदभार ग्रहण किया। बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का वादा किया और कहा कि जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की उसी तरह वो भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भी चलाना चाहेंगे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड की विश्वसनीयता से कोई समझौता नहीं होगा। इसके अलावा भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन पर भी हमारा जोर होगा। गांगुली ने आगे कहा कि विराट कोहली इस वक्त भारतीय क्रिकेट के सबसे अहम व्यक्ति हैं। हम उनकी बात को सुनेंगे। बोर्ड और कप्तान के बीच आपसी समझ जरुरी है। उन्होंने कहा कि मैं कल गांगुली से बात करुंगा और उन्हें जिस भी चीज की जरुरत है हम उसे पूरी कररने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर पदभार किया ग्रहण
सौरव गांगुली से एम एस धोनी के भविष्य के बारे में भी पूछा गया। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक धोनी से बात नहीं की है। आने वाले दिनों में उनसे बात की जाएगी। वो क्रिकेट के मैदान में कब वापसी करते हैं ये पूरी तरह से उन पर ही निर्भर है। उनके दिमाग में क्या चल रहा ये मुझे नहीं पता है।
आपको बता दें कि सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं। उन्होंने पदभार संभालने से पहले कहा था कि घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों की सैलरी और स्ट्रक्चर को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा वो एक भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देकर बीसीसीआई की पुरानी साख को वापस लौटाना चाहते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।