भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का भाग्य कुछ ऐसा है कि उन्हें हमेशा वर्ल्ड कप के समय किसी न किसी तरीके से भारतीय टीम में जगह मिल ही जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ और ऑलराउंडर अक्षर पटेल की चोट, दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के लिए एक बड़ा मौका साबित हुई और उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में जगह मिल गई।
अश्विन के चयन को लेकर कुछ लोगों को ऐतराज भी हुआ, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सालों में बहुत ही कम वनडे खेले हैं। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी भारत के वर्ल्ड कप स्क्वाड में अश्विन के चयन पर प्रतिक्रिया दी और इसे पूरी तरह से सही भी ठहराया है।
अश्विन को शामिल किये जाने की चर्चा उस समय उठी, जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप के दौरान अक्षर पटेल की चोट के बाद, ऑफ स्पिन गेंदबाज से सम्पर्क का जिक्र किया। इसके बाद फाइनल के लिए सुंदर को मौका लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया गया। पहले दो मैचों में अश्विन को मौका मिला और उन्होंने चार विकेट चटकाए, जिसमें से तीन विकेट इंदौर में खेले गए मुकाबले में आये थे। वहीं 28 सितम्बर को उनके वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किये जाने की घोषणा हुई।
अश्विन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं - सौरव गांगुली
इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप से जुड़े तमाम मुद्दों पर बात की और इस दौरान उनसे अश्विन के चयन पर भी राय पूछी गई। जवाब में पूर्व भारतीय कप्तान ने अनुभवी गेंदबाज की जमकर तारीफ की और कहा,
वह बेहतरीन स्पिनर हैं। वह संभवत: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं, साथ ही भारत में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है। मुझे हमेशा लगता है कि इस प्रारूप में स्पेशलिस्ट गेंदबाज काफी महत्वपूर्ण है। यह एक बहुत अच्छा निर्णय है। शायद यह संयोग है, क्योंकि अक्षर पटेल चोट के कारण बाहर थे। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा फैसला है।
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन का यह तीसरा वनडे वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले वह 2011 में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने श्रीलंका को हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। वहीं, 2015 वर्ल्ड कप में भी शामिल थे। फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि दिग्गज गेंदबाज मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करे और अपने चयन को सही ठहराए।