Sourav Ganguly On Zaheer Khan Team India Selection: भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में जब तेज गेंदबाजों की बात होती है तो कपिल देव, रोजर बिन्नी, जवागल श्रीनाथ के साथ जहीर खान का नाम भी सबसे ऊपर आता है। ये वही जहीर खान हैं जिन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में अपनी लाजवाब गेंदबाजी से टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। मगर हमेशा से जहीर, हरभजन, युवराज जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को टीम इंडिया में लाने के लिए सौरव गांगुली को श्रेय दिया जाता है। मगर इसी कड़ी में गांगुली का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें पूर्व कप्तान ने जहीर के टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए क्रेडिट खुद न लेते हुए दूसरा नाम बताया है।
दरअसल दादा ने खुद बताया कि जहीर खान के सिलेक्शन के पीछे उनका नहीं बल्कि किसी और का हाथ था। कौन था वो शख्स वो हम आपको आगे बताएंगे, मगर ये बता दें कि जहीर खान ने साल 2000 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। देखते ही देखते वे टीम इंडिया के लिए बाएं हाथ के लीडिंग पेसर बन गए थे। साल 2003 वर्ल्ड कप टीम में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब था। मगर फाइनल में उनके परफॉर्मेंस ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया था। लेकिन जहीर रुके नहीं और 2011 में उन्होंने 2003 की हार व नाकामी को भुलाते हुए कमाल किया।
किसने की जहीर खान के नाम की पैरवी?
आपको बता दें कि जहीर खान ने साल 2000 में केन्या के खिलाफ वनडे फॉर्मेट से डेब्यू किया था। इतना ही नहीं देखते ही देखते वे रेड बॉल के भी शानदार क्रिकेटर बन गए। उनके सिलेक्शन का श्रेय लोगों ने सौरव गांगुली को दिया। मगर गांगुली ने एक वायरल वीडियो में बताया कि इसका श्रेय जवागल श्रीनाथ को जाता है। उन्होंने बताया कि श्रीनाथ ने ही जहीर खान का नाम टीम में सिलेक्शन के लिए रिकमेंड किया था।
कैसा रहा जहीर खान का करियर रिकॉर्ड?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने क्रिकेट करियर में 92 टेस्ट मैच खेलते हुए 311 विकेट लिए थे। वहीं जहीर खान ने 200 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने मैच खेलते हुए 282 विकेट बनाए थे। इसके बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में उन्होंने 17 मैच खेलते हुए 17 विकेट अपने नाम किए थे और आईपीएल में जहीर खान ने 100 मैचों में 102 विकेट लिए।