सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग को BCCI से हर महीने मिलती है मोटी रकम, जानें दोनों की पेंशन की राशि में कितना अंतर 

वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली की बीसीसीआई पेंशन (photo credit: instagram/virendersehwag,,souravganguly)

Sourav Ganguly and Virender Sehwag BCCI Pension: भारतीय क्रिकेटर्स को क्रिकेट की वजह से देश भर में नाम और पहचान दोनों मिली हैं। क्रिकेटर्स ने क्रिकेट की दम पर दौलत और शोहरत दोनों चीजें कमाई हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी दिग्गज क्रिकेटर्स के नाम का डंका आज भी मैदान पर खूब सुनाई पड़ता है।

Ad

दिग्ग्ज क्रिकेटर्स की बात करें तो वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली ने देश के लिए जो किया उसकी चर्चा आज भी होती है। वहीं क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी दोनों क्रिकेटर्स नेटवर्थ के मामले में एक- दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। इसी कड़ी में हम आपको गांगुली और सहवाग की बीसीसीआई पेंशन के बारे में बताएंगे।

वीरेंद्र सहवाग को बीसीसीआई से हर महीने मिलती है इतनी रकम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत एक- दूसरे से तलाक ले रहे हैं, हालांकि इस मामले में दोनों ने अभी तक कुछ क्लियर नहीं किया है। वहीं वीरेंद्र सहवाग की बीसीसीआई पेंशन की बात करें तो उन्हें बीसीसीआई से हर महीने पेंशन के रुप में 70 हजार रुपए मिलते हैं।

Ad

सौरव गांगुली को सहवाग से दस हजार रुपये कम मिलती है पेंशन

सौरव गांगुली का नाम भारत के दिग्गज कप्तानों में शुमार है। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप-2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दी। सौरव गांगुली को उनके खेल के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है, वे हर मुद्दे पर अपनी बात को स्पष्ट रुप से कहते हैं। सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के गांगुली को 60 हजार रुपये प्रति माह पेंशन के तौर पर मिलते हैं। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अपने पूर्व खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स को पेंशन देने की शुरुआत साल 2004 में की थी। उस वक्त 31 दिसंबर 1993 से पहले रिटायर होने वाले खिलाड़ियों को इस योजना में शामिल किया गया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications