मैं उनको टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहता हूं...सौरव गांगुली ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

England v India: 2nd Investec Test - Day Five
England v India: 2nd Investec Test - Day Five

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो हार्दिक पांड्या को टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए देखना चाहते हैं। गांगुली के मुताबिक अगर पांड्या सुन रहे हैं तो फिर वो चाहते हैं कि हार्दिक पांड्या एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें।

सौरव गांगुली के मुताबिक भारत में कई सारे टैलेंटेड प्लेयर हैं जो टेस्ट क्रिकेट टीम का हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या टेस्ट टीम के लिए काफी बेहतरीन विकल्प होंगे। खासकर इंग्लैंड की परिस्थितियों में वो काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।

सौरव गांगुली ने हार्दिक पांड्या के टेस्ट क्रिकेट में खेलने की जताई इच्छा

सौरव गांगुली ने ये बयान स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने हार्दिक पांड्या को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या ये सुन रहे होंगे। मैं चाहता हूं कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलें और खासकर इन परिस्थितियों में उन्हें खेलना चाहिए।

हार्दिक पांड्या की अगर बात करें तो वो भारत की तरफ से कुछ टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 11 टेस्ट मुकाबले खेले और इस दौरान 532 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल था। इसके अलावा उन्होंने 17 विकेट भी लिए। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। हालांकि इसके बाद इंजरी की वजह से वो टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए और अब केवल वनडे और टी20 ही खेलते हैं। देखने वाली बात होगी कि वो जल्द ही टेस्ट टीम में वापसी कर पाते हैं या नहीं।

सौरव गांगुली ने ये भी कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम को पैनिक नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों को दरकिनार नहीं करना चाहिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now