वीरेंदर सहवाग के 'सेटिंग' वाले बयान पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के सेटिंग वाले बयान पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो सहवाग से मिलकर इस बारे में बात करेंगे। एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा कि उन्हे नहीं पता कि सहवाग ने ऐसा क्यों कहा। लेकिन जब वो सहवाग से मिलेंगे तो इस बारे में बात करेंगे। गांगुली ने सहवाग को अपना अच्छा दोस्त बताया। आपको बता दें वीरेंदर सहवाग ने बयान दिया था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड में शीर्ष पर बैठे लोगों से सेटिंग नहीं होने की वजह से वो भारतीय टीम के कोच नहीं बन सके। कोच का चयन करने वाली 3 सदस्यीय समिति का पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी हिस्सा थे। इसी समिति को कोच चुनना था। कोच पद से अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद वीरेंदर सहवाग ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए अप्लाई किया था। लेकिन उनको पछाड़कर रवि शास्त्री टीम का कोच बने। सहवाग ने एक चैनल से बातचीत में आरोप लगाया था कि उनकी बोर्ड में बैठे लोगों से सेटिंग नहीं थी। इसलिए वो भारतीय टीम का कोच नहीं बन पाए। सहवाग ने कहा था कि अब वो दोबारा भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए अप्लाई नहीं करेंगे। वीरेंद्र सहवाग ने इस मामले पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम के कोच रवि शास्त्री पर भी बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दोनों ही दिग्गजों पर उनको गुमराह करने का आरोप लगाया था। सहवाग ने कहा कि ' जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैं इंग्लैंड में था। तब मैंने रवि शास्त्री से पूछा कि उन्होंने क्यों नहीं अप्लाई किया तो उन्होंने कहा कि वो वही गलती दोबारा नहीं करेंगे जो कि एक बार कर चुके हैं। माना जा रहा है कि रवि शास्त्री कोच पद के लिए कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद थे। इसलिए उन्हे भारतीय टीम का कोच बनाया गया।

Edited by Staff Editor