दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने हरारे में खेले गए पहले टी20 मैच में ज़िम्बाब्वे XI को 5 विकेट से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ज़िम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए सिर्फ 114 रन बनाये, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 18वें ओवर में ही पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए मेजबान टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और 19.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। ताकुड्ज़वनाशे कैटानो ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाये, वहीं कप्तान सिकंदर रज़ा ने 16 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका 'ए' की तरफ से ग्लेंटन स्टूरमैन ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं ब्योर्न फॉर्टुइन एवं गेराल्ड कोट्ज़ी ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में मेहमान टीम के भी पांच विकेट गिरे लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स (37 गेंद 39*) ने बढ़िया पारी खेलकर टीम को 14 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। उनके अलावा खया जोंडो ने 24 गेंदों में 23 रन बनाये। ज़िम्बाब्वे XI की तरफ से तनाका चिवांगा ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए।
टी20 सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने ज़िम्बाब्वे XI को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 मई, तीसरा मुकाबला 7 मई, चौथा मुकाबला 9 मई और पांचवां मुकाबला 10 मई को खेला जाएगा। गौरतलब है कि जहाँ एक तरफ ज़िम्बाब्वे एकादश अपने घर में सीरीज खेल रही है, वहीं ज़िम्बाब्वे की ए टीम फिलहाल नेपाल ने दौरे पर है जहाँ उन्हें तीन टी20 और तीन वनडे खेलने हैं।