ज़िम्बाब्वे के कप्तान की छक्कों से भरी धुआंधार पारी बेकार, टी20 मैच में टीम को मिली हार 

Photo - Zimbabwe Cricket Twitter
Photo - Zimbabwe Cricket Twitter

दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने हरारे में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ज़िम्बाब्वे XI को 22 रन से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 224/4 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 202/9 का स्कोर ही बना सकी। ज़िम्बाब्वे XI के कप्तान सिकंदर रज़ा ने 42 गेंदों में 9 छक्कों की मदद से धुआंधार 82 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका 'ए' की शुरुआत जबरदस्त रही और पहले विकेट के लिए लेसिबा एनगोएपे ने रीज़ा हेंड्रिक्स (35 गेंद 77) के साथ 142 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। एनगोएपे ने 63 गेंदों में 114 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली और टीम को 220 के पार पहुंचाने के बाद पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।

बड़े लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाबवे की टीम की शुरुआत खराब रही और सातवें ओवर में 57 के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। यहाँ से सिकंदर रज़ा ने एक धुआंधार पारी खेली और पांचवें विकेट के लिए रयान बर्ल (16 गेंद 30) के साथ 83 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। हालाँकि 140 के स्कोर पर बर्ल और 171 के स्कोर पर रज़ा के आउट होने से मेजबानों के जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई। आखिरी ओवर में टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया। दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से लिज़ाड विलियम्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 मई, चौथा मुकाबला 9 मई और पांचवां मुकाबला 10 मई को खेला जाएगा। गौरतलब है कि जहाँ एक तरफ ज़िम्बाब्वे XI अपने घर में सीरीज खेल रही है, वहीं ज़िम्बाब्वे की ए टीम फिलहाल नेपाल ने दौरे पर है जहाँ उन्हें तीन वनडे खेलने हैं और तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही।

Quick Links

Edited by Prashant