दक्षिण अफ्रीका ए ने हरारे में खेले गए दूसरे अनाधिकारिक वनडे में ज़िम्बाब्वे XI को डकवर्थ-लुईस नियम से 51 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले खेलते हुए 46.5 ओवर में 266/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बारिश के कारण मैच रुकने के समय ज़िम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 93/4 का स्कोर ही बना सकी और लक्ष्य से पीछे रह गई।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए को पहला झटका पांचवें ओवर में ही लगा और 13 के स्कोर पर टोनी डी जॉर्जी (1) आउट हो गए। इसके बाद रीज़ा हेंड्रिक्स ने रयान रिकलटन (82 गेंद 66) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रन जोड़े। हेंड्रिक्स ने अपना शतक पूरा किया और 107 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में कप्तान हेनरिक क्लासेन 16 गेंदों में 28 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 260 के पार पहुंचाया।
लक्ष्य के जवाब में मेजबानों की शुरुआत काफी खराब रही और 23 के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। यहाँ से कप्तान सिकंदर रज़ा (39*) ने मिल्टन शुम्बा (31*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े और टीम को संभाला। दोनों ने टीम को 100 के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन 20 ओवर होते ही बारिश और खराब रोशनी के कारण मैच रुक गया और ज़िम्बाब्वे की टीम मुकाबला हार गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से लिज़ाड विलियम्स ने दो विकेट लिए।
हालाँकि इस मैच में ज़िम्बाब्वे की किस्मत खराब रही और 20 ओवर होने की वजह से परिणाम निकल गया। अगर मैच 1 गेंद पहले भी रुकता तो रद्द हो जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 29 अप्रैल को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 2 मई से 10 मई तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।