दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने हरारे में खेले गए तीसरे टी20 मैच में ज़िम्बाब्वे XI को 142 रन से बुरी तरह हराया और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 184/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम सिर्फ 42/9 का स्कोर ही बना सकी।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 28 के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे। यहाँ से कप्तान हेनरिक क्लासेन (31 गेंद 56) ने रयान रिकलटन (35 गेंद 47) के साथ तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभाई। अंत में ब्योर्न फॉर्टुइन ने 19 और ग्लेंटन स्टूरमैन ने 14 रनों की पारी खेलकर टीम को 180 के पार पहुंचाया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से टनाका चिवांगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में मेजबानों की पारी ताश के पत्ते की तरह ढह गई। सिर्फ 12 ओवर में 42 के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन में थी। दक्षिण अफ्रीका 'ए' के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम के 9 विकेट लिए, वहीं आखिरी बल्लेबाज वेलिंग्टन मसाकादज़ा बल्लेबाजी के लिए नहीं आये। ज़िम्बाब्वे XI की तरफ से सिर्फ रिचमंड मुटुम्बामी (16) ही 10 से ज्यादा रन बना सके। जूनियर डाला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं ब्योर्न फॉर्टुइन और लिज़ाड विलियम्स ने दो-दो विकेट लिए।
टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 8 मई और पांचवां मुकाबला 10 मई को खेला जाएगा। गौरतलब है कि जहाँ एक तरफ ज़िम्बाब्वे XI अपने घर में सीरीज खेल रही है, वहीं ज़िम्बाब्वे की ए टीम फिलहाल तीन वनडे एवं तीन टी20 मैच की सीरीज के लिए नेपाल के दौरे पर है। टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी, वहीं वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और निर्णायक मुकाबला 9 मई को खेला जाएगा।