ज़िम्बाब्वे की आखिरी वनडे में हार, विपक्षी टीम ने जीती सीरीज 

Photo - Zimbabwe Cricket Twitter
Photo - Zimbabwe Cricket Twitter

दक्षिण अफ्रीका ए ने हरारे में खेले गए तीसरे अनाधिकारिक वनडे में ज़िम्बाब्वे XI को 36 रनों से हराया और 2-1 से सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 287/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेजबान टीम 48वें ओवर में 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए की शुरुआत अच्छी रही और टोनी डी जॉर्जी (92 गेंद 78) ने रयान रिकलटन (52 गेंद 47) के साथ पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। इसके बाद खाया जोंडो ने 69 गेंदों में 60 रनों की अहम पारी खेली। अंत में एंडीले फेलुकवेयो ने 29 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 290 के करीब पहुंचाया। ज़िम्बाब्वे XI की तरफ से वेलिंग्टन मसाकादज़ा ने चार और तनाका चिवांगा ने तीन विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में मेजबानों की शुरुआत काफी खराब रही और 100 रन के अंदर उनके 5 विकेट गिर गए। केविन कसुज़ा ने 99 गेंदों में 66 रनों की अच्छी लेकिन धीमी पारी खेली। अंत में रिचमंड मुटुम्बामी (37 गेंद 39), डोनाल्ड तिरिपानो (35 गेंद 48) और वेलिंग्टन मसाकादज़ा (32 गेंद 32) ने उपयोगी पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से एंडीले फेलुकवेयो ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

पहले वनडे में ज़िम्बाब्वे XI ने रोमांचक जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने वापसी करते हुए बारिश से प्रभावित मैच में जीत दर्ज की थी। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच अब 2 मई से 10 मई तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की तरह टी20 सीरीज के भी सभी मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant