दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने हरारे में खेले गए पांचवें टी20 में ज़िम्बाब्वे XI को 92 रनों से हराया और पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्ज़ा किया। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 212/2 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेजबान टीम 120/9 का स्कोर ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर रीज़ा हेंड्रिक्स ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को रीज़ा हेंड्रिक्स ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। चौथे ओवर में 33 के स्कोर पर विहान लुब्बे (13 गेंद 21) के आउट होने के बाद हेंड्रिक्स ने रयान रिकलटन (29 गेंद 47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और जेसन स्मिथ (24 गेंद 30*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया। हेंड्रिक्स ने 55 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौके की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली। ज़िम्बाब्वे XI की तरफ से दोनों विकेट एर्नस्ट मासुकु ने लिए।
बड़े लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और सिर्फ 36 के स्कोर तक पांच विकेट गिर गए थे। इसके बाद सिकंदर रज़ा (25) ने मिल्टन शुम्बा (21) के साथ छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़े, लेकिन 15वें ओवर में दोनों आउट हो गए। एर्नस्ट मासुकु (17) और रयान बर्ल (15) ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। दक्षिण अफ्रीका 'ए' की तरफ से ग्लेंटन स्टूरमैन और जूनियर डाला ने तीन-तीन एवं ब्योर्न फॉर्टुइन ने दो विकेट लिए।
पांच मैचों की टी20 सीरीज में रीज़ा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 194 रन बनाये, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। ज़िम्बाब्वे XI की तरफ से कप्तान सिकंदर रज़ा ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाये। गेंदबाजी में ग्लेंटन स्टूरमैन ने पांच मैचों में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए, वहीं ज़िम्बाब्वे XI की तरफ से तनाका चिवांगा ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए।