SA A vs IND A, दूसरा अनाधिकृत टेस्ट: पहले दिन अच्छी शुरुआत के बाद दक्षिण अफ्रीका ए की पारी लड़खड़ाई

पोचेफस्ट्रूम में शुरू हुए दूसरे अनाधिकृत टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने भारत 'ए' के खिलाफ 258/5 का स्कोर बना लिया है। स्टंप्स के समय ओम्फाइल रमेला 39 और एंडाइल फेलुक्वेयो 15 रन बनाकर नाबाद थे। स्टीफन कुक लगातार दूसरा शतक बनाने से चूक गए और 98 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका 'ए ने पहले मैच में भारतीय टीम को 235 रनों के बड़े अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और स्टीफन कुक ने पहले विकेट के लिए कप्तान एडेन मार्कराम (74) के साथ 167 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले 40 रनों में मेजबान टंके पांच विकेट गिरा दिए। 167/0 से स्कोर 207/5 हो गया। फ़िलहाल ओम्फाइल रमेला ने एंडाइल फेलुक्वेयो के साथ 51 रनों की अविजित साझेदारी निभा ली है और अब देखना है कि क्या कल भारतीय गेंदबाज मेजबानों को 300 पहले रोकते हैं या नहीं। डेविड मिलर पहली पारी में फ्लॉप रहे और सिर्फ 13 रन बना सके। भारत की तरफ से अभी तक शाहबाज़ नदीम और कृष्णप्पा गौतम ने 2-2 और नवदीप सैनी ने एक विकेट लिया है। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका ए: 258/5 (स्टीफन कुक 98, एडेन मार्कराम 74, कृष्णप्पा गौतम 2/67, शाहबाज़ नदीम 2/101)