भारत के खिलाफ डू प्लेसी का बेहतरीन शतक, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 300 के करीब 

Photo Courtesy: Wouter Pienaar
Photo Courtesy: Wouter Pienaar

पोटचेफस्ट्रूम में 11 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका ए और भारत ए (SA vs IND A) के बीच पहले अनाधिकारिक टेस्ट की शुरुआत हुई। मुकाबले के पहले दिन सिर्फ टॉस संभव हुआ और बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया था। वहीं, दूसरे दिन के स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 92 ओवर में 298/5 का स्कोर बनाया। क्रीज पर जीन डू प्लेसी 103 और एवन जोंस 5 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से सौरभ कुमार ही गेंदबाजी में सबसे ज्यादा असरदार साबित हुए।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और दक्षिण अफ्रीका को दूसरे ही ओवर में 0 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कैमरन डीन शेक्लेटन खाता भी नहीं खोल पाए और चलते बने। दूसरे ओपनर यासीन वाली और रुबिन हरमन ने 72 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत 29वें ओवर में हुआ और यासीन 86 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। हरमन को जीन डू प्लेसी का साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 150 के पार पहुँचाया।

रुबिन हरमन ने 146 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 95 रन बनाये और 54वें ओवर में 156 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। डू प्लेसी ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और कप्तान ब्राइस पार्सन्स (24) के साथ स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। पार्सन्स को 73वें ओवर में 215 के स्कोर पर पवेलियन जाना पड़ा।

जीन डू प्लेसी का साथ देने आये कॉनर एस्टरहुइज़न ने अर्धशतकीय साझेदारी की और खेल खत्म होने के कुछ देर पहले 54 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, डू प्लेसी ने अपना शतक पूरा किया और स्टंप्स के समय तक 207 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से सौरभ कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किये। वी कविराप्पा और शार्दुल ठाकुर को भी एक-एक सफलता मिली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now