Proteas all-rounder Wiaan Mulder Injured : दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच डरबन में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम वैसे तो मैच में काफी आगे है लेकिन वियान मुल्डर के रूप में उन्हें एक बड़ा झटका जरुर लगा है। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी वियान मुल्डर इंजरी का शिकार हो गए हैं। इसी वजह से वो पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।
वियान मुल्डर को डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान अंगुलियों में चोट लग गई। वियान मुल्डर के बीच की अंगुली फ्रैक्चर हो गई है। इसी वजह से वो ना केवल इस टेस्ट मैच बल्कि दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। मैथ्यू ब्रीट्जके को दूसरे टेस्ट के लिए वियान मुल्डर के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में जगह दी गई है।
वियान मुल्डर को बल्लेबाजी के दौरान लगी चोट
वियान मुल्डर को डरबन टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते वक्त चोट लगई। लाहिरू कुमारा की 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आती हुई गेंद उनके हाथ पर लगी और इसी वजह से वो दर्द से कराहते हुए देखे गए। उन्होंने कुछ देर बाद बल्लेबाजी तो शुरु की लेकिन महज दो गेंद का सामना करने के बाद उन्हें वापस जाना पड़ा। हालांकि इसके बाद उसी सेशन में टीम का 9 विकेट गिरने के बाद वियान मुल्डर एक बार फिर बैटिंग के लिए आए। इस दौरान उन्होंने कगिसो रबाडा के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी भी की। लंच ब्रेक के दौरान वियान मुल्डर की अंगुलियों का एक्सरे हुआ जिसमें पता चला कि उनकी इंजरी गहरी है और इसी वजह से वो दूसरे मैच से बाहर हो गए।
आपको बता दें कि इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 191 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम मात्र 42 रन पर ही सिमट गई थी। जवाब में मेजबान टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 357 रनों की हो गई है।