दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीमें आयरलैंड का दौरा करेंगी

आयरलैंड की टीम इस साल जुलाई में सीमित ओवर सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। यह पहली बार होगा जब दक्षिण अफ़्रीकी टीम एक से ज्यादा मैच खेलने के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। इससे पहले 2007 में दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने आयरलैंड में 1 वनडे मुकाबला खेला था। तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले 11-25 जुलाई के बीच खेले जाने हैं और एक दिवसीय मैच ICC क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट ग्रेम स्मिथ ने कहा है कि दौरे की तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए हम बेहद खुश हैं और इसके लिए हम क्रिकेट आयरलैंड को उनके सहयोग और तैयारियों के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं ताकि हम अपने शीतकालीन कार्यक्रम को अंतिम रूप दे सकें। उन्होंने यह भी कहा कि यह दौरा हमारे इतिहास के अहम अध्याय को मार्क करेगा। हम तेजी से क्रिकेट विकसित हो रहे देश में छह मैचों के लिए दौरा करेंगे।

जिम्बाब्वे टीम भी आयरलैंड जाएगी

बोर्ड ऑफ क्रिकेट आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 अगस्त से 20 अगस्त तक सीमित ओवरों की श्रृंखला की भी घोषणा की, जिसमें तीन एकदिवसीय और कुछ टी20 मुकाबले शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका का कार्यक्रम

1 जुलाई, रविवार - पहला वनडे, आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मलाहाइड

13 जुलाई, मंगलवार - दूसरा वनडे, आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मलाहाइड

16 जुलाई, शुक्रवार - तीसरा वनडे, आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मलाहाइड

20 जुलाई, मंगलवार - पहला टी20, आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मलाहाइड

22 जुलाई, गुरुवार - दूसरा टी20, आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, स्टॉर्मोंट

25 जुलाई, रविवार - तीसरा टी 20 आई आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, स्टॉर्मोंट

जिम्बाब्वे का आयरलैंड दौरा

6 अगस्त, शुक्रवार - आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे, पहला वनडे (स्टॉर्मॉन्ट)

8 अगस्त, रविवार - आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे, दूसरा वनडे (स्टॉर्मॉन्ट)

11 अगस्त, बुधवार - आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे, तीसरा वनडे (स्टॉर्मॉन्ट)

15 अगस्त, रविवार - आयरलैंड वी ज़िम्बाब्वे, 1 टी 20 आई (ब्रीडी)

17 अगस्त। मंगलवार - आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे, दूसरा टी 20 आई (ब्रीडी)

20 अगस्त, शुक्रवार - आयरलैंड वी ज़िम्बाब्वे, तीसरा टी 20 आई (ब्रीडी)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now