इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए एबी डीविलियर्स होंगे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान, प्रमुख खिलाड़ियों को दिया गया आराम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड ने कल ही अपनी टीम की घोषणा की थी और आज दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी टी20 सीरीज के लिए एकदिवसीय टीम के कप्तान एबी डीविलियर्स को ही सौंपी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई-अगस्त में होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज को देखते हुए टीम के अहम खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका टीम के टेस्ट और टी20 कप्तान फाफ डू प्लेसी के अलावा हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा और जेपी डुमिनी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। एबी डीविलियर्स फ़िलहाल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, इसी वजह से उन्हें टी20 टीम की भी कमान दी गई है। हालांकि जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में फरहान बेहरदीन को कप्तान बनाया गया था। फरहान इस टीम में भी शामिल हैं, लेकिन इस बार उन्हें एबी डीविलियर्स की कप्तानी में खेलना होगा। डीविलियर्स और बेहरदीन के अलावा इस टीम में इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मॉरिस, रीज़ा हेंड्रिक्स, मगलिशो मोशेले, वेन पार्नेल, डेन पैटरसन, एन्डाइल फेलुक्वेयो, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज़ शम्सी और जे-जे स्मट्स शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले से ही इंग्लैंड के दौरे पर है, लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हराया था। उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हारकर आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका फिर से जीत की राह पर लौटना चाहेगी। साथ ही दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स भी अपने खराब फॉर्म से उबरकर टीम के लिए उपयोगी योगदान देना चाहेंगे। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने भी अपने प्रमुख खिलाड़ियों को टी20 सीरीज के लिए आराम दिया है और ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मरती है?