IPL 2025 के लिए मिली 20 करोड़ से ज्यादा की रकम, अब बने T20I कप्तान; इस खिलाड़ी को मिली गुड न्यूज 

South Africa v India: Final - ICC Men
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Heinrich Klaasen becomes South Africa T20I captain for PAK Series: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त दक्षिण अफ्रीका को इसके बाद पाकिस्तान की मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करनी है। दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं। टी20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होनी है और इसके लिए पाकिस्तान के बाद, दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका को आगामी टी20 सीरीज के लिए नया कप्तान मिला है और इस बार इस जिम्मेदारी को विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन निभाएंगे। नियमित कप्तान एडेन मार्करम को आराम दिया गया है, जो टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं।

Ad

कई प्रमुख खिलाड़ियों को दिया गया आराम

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को 5 से 9 दिसंबर के बीच दूसरा टेस्ट केबरहा में खेलना है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में खेलने के दावेदारों में से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से आराम देने का फैसला किया है। यही कारण है कि नियमित कप्तान एडेन मार्करम भी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैचों का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह हेनरिक क्लासेन को कप्तानी दी गई है। इससे पहले क्लासेन ने कभी भी दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी नहीं की है।

मार्करम के अलावा मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और ट्रिस्टन स्टब्स को टी20 टीम में नहीं चुना गया है। हालांकि, रयान रिकेलटन, क्वेना मफाका और मैथ्यू ब्रीट्जके श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पूरा होने के बाद टी20 टीम में शामिल होंगे। वहीं जून में टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार एनरिक नॉर्खिया और तबरेज शम्सी की टी20 टीम में वापसी हुई है। ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को भी टीम में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके*, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका*, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन*, तबरेज शम्सी**, एंडिले सिमलेन, रासी वैन डर डुसेन

*मैथ्यू ब्रीट्ज़के, क्वेना मफाका और रयान रिकेलटन श्रीलंका के खिलाफ अपनी टेस्ट प्रतिबद्धताओं के बाद टीम में शामिल होंगे

**गुयाना में चल रही ग्लोबल सुपर लीग के कारण तबरेज शम्सी की भागीदारी पहले टी20 के लिए उनकी उपलब्धता को प्रभावित कर सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications