ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हुआ ऐलान, दिग्गज ऑलराउंडर की वापसी 

क्लो ट्रायन चोट के कारण काफी समय से बाहर थीं (Photo Credit: AFP)
क्लो ट्रायन चोट के कारण काफी समय से बाहर थीं (Photo Credit: AFP)

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली टी20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यीय स्क्वाड में क्लो ट्रायन (Chloe Tryon) की वापसी हुई है, जो पिछले साल ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गईं थी। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पर प्रभावित करने वालीं तेज गेंदबाज अयांडा ह्लुबी को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 जनवरी से टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों से होगी, वहीं वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 10 फरवरी को खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मुकाबला भी होना है, जिसके लिए टीम बाद में घोषित की जाएगी।

क्लो ट्रायन पिछले साल अक्टूबर में खेले गए WBBL के दौरान चोटिल हो गईं थी और तब से ही अपनी चोट से उबर रही हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अक्टूबर में ही न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान खेला था।

दक्षिण अफ्रीका की महिला चयनकर्ता क्लिंटन डु प्री ने क्लो ट्रायन की वापसी को दक्षिण अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि उद्देश्य लगातार हर प्रतियोगिता या दौरे में सफलता के लिए प्रतिस्पर्धा करना है, और ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने की संभावना बहुत रोमांचक है क्योंकि हम सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं। टीम अपना संतुलन बनाए रखती है, और हम उत्सुकता से क्लो की वापसी का स्वागत करते हैं। उनके अनुभव और मैच जीतने के कौशल से निस्संदेह टीम का महत्व बढ़ेगा।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मुकाबलों से बाहर रहने वालीं मरिजाने कैप, नदीन डी क्लर्क और अयाबोंगा खाका को भी स्क्वाड में जगह मिली है, जिसकी कमान नियमित कप्तान लॉरा वोल्वार्ट संभालेंगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए पिछली घरेलू सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा रहने वालीं एनेरी डर्कसन, नोंडुमिसो शंगासे, तुमी सेखुखुने और लारा गुडऑल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), एनेके बॉश, तजमीन ब्रिट्स, नदीन डी क्लर्क, माइक डी रिडर, अयांडा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मरिजाने कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुने लूस, एलिज़-मारी मार्क्स, नोनकुलुलेको म्लाबा, क्लो ट्रायॉन, डेल्मी टकर

गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं जीता है। उनके बीच 15 वनडे मैचों में, ऑस्ट्रेलिया ने 14 जीते हैं, जबकि एक मैच टाई रहा था। सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की जिसमें पिछले साल आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी शामिल है।

Enter caption
Enter caption

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now