South Africa T20I squad for series agaist India: दक्षिण अफ्रीका को अपने घर पर भारत की मेजबानी करनी है, जहां दोनों टीमों के बीच 8 नवंबर से चार टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारत ने अपना स्क्वाड पहले ही घोषित कर दिया था, वहीं अब दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम से पर्दा उठा दिया है। टीम इंडिया को चुनौती देने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 16 खिलाड़ियों का चयन किया है और इस स्क्वाड की कमान एडेन मार्करम ही संभालेंगे, जिनकी अगुवाई में टीम ने इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भी खेला था। भारत के खिलाफ सीरीज से मार्को जानसेन और गेराल्ड कोएत्जी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है। दोनों ही खिलाड़ी काफी समय से एक्शन से दूर थे।
मार्को जानसेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी बार जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान खेला था और फिर इसके बाद से वह एक्शन में नहीं दिखें हैं। जानसेन को कंधे में चोट की समस्या हो गई थी और इसी वजह से वह काफी समय से बाहर चल रहे थे। हालांकि, हाल ही में उन्होंने फिट होकर CSA डोमेस्टिक टी20 चैलेंज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। वहीं अब उनकी वापसी नेशनल टीम में हो गई है। दूसरी तरफ कोएत्जी भी हिट इंजरी का शिकार हो गए थे और उन्होंने मई में दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 मुकाबला खेला था।
लुंगी एनगीडी और कगिसो रबाडा को दिया गया आराम
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी और कगिसो रबाडा को आराम दिया है। एनगीडी को बांग्लादेश में एक भी टेस्ट में मौका नहीं मिला, इसके बावजूद उनका चयन नहीं किया गया है। वहीं रबाडा ने दोनों टेस्ट खेले और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज को देखते हुए ब्रेक दिया गया है। हालांकि, नेशनल कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम वापस लेने वाले तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और स्पिनर तबरेज शम्सी को नजरअंदाज कर दिया गया है।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने ज्यादातर अपने प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। वहीं अनकैप्ड प्लेयर के रूप में ऑलराउंडर मिहलाली मपोंगवाना और एंडिल सिमलेन को मौका मिला है। दक्षिण अफ्रीका घरेलू सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन कर जीत के साथ भारत से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मिली हार का गम कुछ हद तक कम करना चाहेगी।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
एडेन मार्करम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स