भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने स्क्वाड किया घोषित, कई नए खिलाड़ियों को मिला मौका 

दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं
दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं

26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका को अपने घर पर भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज (SA vs IND) खेलनी है। इस सीरीज के लिए सोमवार को दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया, जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। T20I और वनडे सीरीज से आराम पाने वाले टेम्बा बावुमा और कगिसो रबाडा टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। बावुमा ही टीम का नेतृत्व भी करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका ने अपने टेस्ट स्क्वाड में नए खिलाड़ियों के रूप में बल्लेबाज डेविड बेडिंघम, तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और ट्रिस्टन स्टब्स को भी मौका दिया है। स्टब्स सफ़ेद गेंद के फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीकी टीम का पहले ही प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

पिछले समर में टेस्ट टीम से ड्रॉप होने वाले विकेटकीपर काइल वेरेन और तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी की भी वापसी हुई है। हालाँकि, हालिया समय में सफ़ेद गेंद के फॉर्मेट में जबरदस्त खेल दिखाने वाले हेनरिक क्लासेन को ड्रॉप कर दिया गया है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे अभी भी फिट नहीं हुए हैं और उन्हें नहीं चुना गया है। वह पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। नॉर्टजे की सर्जरी नहीं हुई है और मासिक आधार पर उनकी निगरानी की जा रही है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को उम्मीद है कि वह अगले साल फरवरी या मार्च के आसपास खेलने के लिए तैयार होंगे।

दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ सीरीज के साथ अपना डब्ल्यूटीसी अभियान की शुरुआत करेगा। पिछली बार जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका आई थी तो उसे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जॉर्जी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगीडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन।

Quick Links

App download animated image Get the free App now