South Africa Squad for U19 Women's T20 WC: दक्षिण अफ्रीका ने अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान ऑलराउंडर कायला रेनेके को सौंपी गई है और इसमें दो अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 18 जनवरी से होगी। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।
इस टूर्नामेंट के जरिए युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। लेकिन इस बार मलेशिया में होने वाले इस इवेंट में प्रोटियाज टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
कप्तान रेनेके पिछले अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थीं। उन्होंने 2023 में हुए मेगा इवेंट में 113 रन बनाए थे और आठ विकेट लिए थे। उनके अलावा टीम में दो कैप्ड खिलाड़ी भी होंगी, जिनका नाम सेशनी नायडू और काराबो मेसो है। दोनों पिछले संस्करण में भी टीम का हिस्सा रहीं थीं। जेम्मा बोथा, मोना-लिसा लेगोडी, सिमोन लौरेंस और नथाबिसेंग निनी भी कुछ ऐसी प्लेयर्स हैं जो दूसरी बार अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप खेलती हुई नजर आएंगी।
बता दें कि पिछले संस्करण में शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
दक्षिण अफ्रीका को सामोआ, न्यूजीलैंड और नाइजीरिया के साथ ग्रुप सी में रखा गया है। अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने अभियान की शुरुआत 18 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट की तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम दो अभ्यास मुकाबले भी खेलेगी। पहला अभ्यास मैच प्रोटियाज 13 जनवरी को आयरलैंड के विरुद्ध खेलगी और दूसरा मैच उसे 15 जनवरी को डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम के खिलाफ खेलना है।
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
कायला रेनेके (कप्तान), जेम्मा बोथा, फे काउलिंग, जे-लेघ फिलेंडर, मोना-लिसा लेगोडी, सिमोन लॉरेन्स, काराबो मेसो, सेशनी नायडू, नथाबिसेंग निनी, लुयांडा नज़ुजा, मिके वैन वूर्स्ट, दियारा रामलाकन, डिएड्रे वैन रेंसबर्ग, एशले वैन विक, चैनल वेंटर।
नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व प्लेयर्स: लेथाबो बिडली, केमोगेट्सवे चुएने, जेना-ली लुब्बे, जेन वेरहेज और सिनेलेथु यासो।