दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड किया घोषित, प्रमुख खिलाड़ी अहम वजह से बाहर

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रीका अपने घर पर श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है और दोनों देशों की महिला टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज (SA-W vs SL-W) खेली जा रही हैं। हाल ही में समाप्त हुई T20I सीरीज के बाद, अब बारी अप्रैल से शुरू होने वाली वनडे सीरीज की है। शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका ने आगामी वनडे मुकाबलों के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। अनुभवी ऑलराउंडर क्लो ट्रायन सीरीज का हिस्सा नहीं होंगी, क्योंकि वह अपनी बैक इंजरी से अभी तक ठीक नहीं हो पाईं हैं और इसकी वजह से श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज का अंतिम मुकाबला भी नहीं खेला था।

इसके अलावा T20I स्क्वाड में शामिल एनेरी डर्कसेन को वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और उन्हें डेल्मी टकर ने रिप्लेस किया है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं 16 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कराबो मेसो को वनडे टीम में भी बरकरार रखा गया है, जो उनके लिए 50 ओवरों के फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम से जुड़ने का पहला मौका होगा।

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच हिल्टन मोरेंग ने कहा, "ऑलराउंडर के रूप में क्लो का चोटिल होना बड़ा नुकसान है, इसीलिए डेल्मी टीम में आई हैं और वह आपको बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ स्पिन का भी विकल्प देती हैं। इन परिस्थितियों में, हम साल के इस समय कभी नहीं जानते कि हमारी पिचों पर क्या उम्मीद की जाए। इसलिए हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे सभी एंगल कवर हों और कुल मिलाकर अपने ऑफ सीजन से पहले अच्छा करने को उत्साहित हैं।"

वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियन का हिस्सा होगी, जो 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन निर्धारित करती है। दक्षिण अफ्रीका इस समय 15 मैचों में दस जीत के साथ 20 अंक लेकर तालिका में में दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका ने T20I सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से पहली बार किसी फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज में हराया था, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी उसका आत्मविश्वास ऊंचा होगा।

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ईस्ट लंदन में होगा। इसके बाद, 13 अप्रैल को किम्बर्ले में दूसरा मैच और तीसरा मैच 17 अप्रैल को पोटचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी स्क्वाड

लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), एनेके बॉश, तजमीन ब्रिट्स, नदीन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्ता, मरिज़ाने कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुने लूस, एलिज़-मारी मार्क्स, कराबो मेसो, एन एमलाबा, तुमी सेखुखुने, डेल्मी टकर

Quick Links

App download animated image Get the free App now