दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बल्लेबाज थ्यूनिस डी ब्रुइन (Theunis de Bruyn) ने गुरुवार, 16 फरवरी को सभी को चौंकाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि यह समय अगले चैप्टर पर ध्यान लगाने का है। डी ब्रुइन पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी बार खेलते हुए नजर आये थे।
डी ब्रुइन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2017 में टी20 फॉर्मेट से डेब्यू किया था और बाद में, उसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू भी किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दो टी20 मुकाबले में 26 रन बनाये। वहीं, 13 टेस्ट में 468 रन आये। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी आया, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2018 में बनाया था।
थ्यूनिस डी ब्रुइन ने अपनी घरेलू टीम टाइटंस के द्वारा जारी किये गए बयान में कहा,
मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मैंने क्रिकेट के उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और यह मेरे करियर का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा है।मैंने बचपन का सपना जिया है, अपने नायकों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है और दुनिया के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थानों पर क्रिकेट खेला है; और मैं इस खेल के माध्यम से मिले अवसरों के लिए पर्याप्त धन्यवाद नहीं कह सकता। मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसे देखते हुए, यह समय है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहूं और अगले चैप्टर पर ध्यान केंद्रित करूं। मैं भविष्य के लिए उत्साहित हूं और जीवन में अधिक सपनों और महत्वाकांक्षाओं का पीछा करने के लिए तत्पर हूं।
यह दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज हाल ही में समाप्त हुए SA20 टूर्नामेंट में भी खेलते नजर आया था, जहाँ उन्होंने 238 रन बनाये और अपनी टीम के प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबज बने।