JP Dumini fielding: आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच अबू धाबी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और उनकी पारी के आखिरी ओवर्स चर्चा का विषय बन गए, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी को फील्डिंग के लिए मैदान में आना पड़ा। इस दौरान डुमिनी ने फील्डिंग में अपना पूरा योगदान दिया और गजब की फुर्ती दिखाकर गेंद को रोका भी। डुमिनी के फील्डिंग की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उनकी तारीफ भी की जा रही है।
फील्डिंग करने उतरे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी
अबू धाबी में काफी गर्म मौसम है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की तीसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान हालत खराब हो गई। कुछ खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए और इसी वजह से मजबूरी में जेपी डुमिनी को आखिरी में आयरलैंड की पारी के दौरान फील्डिंग करने के लिए मैदान पर आना पड़ा। डुमिनी दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ व्हाइट बॉल कोच के रूप में जुड़े हुए हैं। हालांकि, फील्डिंग के दौरान उन्होंने गजब की फुर्ती दिखाई और फुल लेंथ डाइव लगाकर गेंद को बाउंड्री की तरफ जाने से रोका। इस तरह उन्होंने दिखा दिया कि अभी भी उनके अंदर काफी बाकी है।
बता दें कि जेपी डुमिनी एक स्पिनर ऑलराउंडर थे और तीनों ही फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 46 टेस्ट, 199 वनडे और 81 टी20 इंटरनेशनल में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने बल्लेबाजी में 9154 रन बनाए और गेंदबाजी में 132 विकेट भी झटके।
दक्षिण अफ्रीका को मिला 285 का लक्ष्य
तीसरे वनडे की बात की जाए तो आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर खेलकर 284/9 का स्कोर बनाया। इस दौरान कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 88 रन की पारी खेली। वहीं हैरी टेक्टर के बल्ले से भी 60 रन आए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लिजाड विलियम्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम 2-0 से आगे है। ऐसे में इस मुकाबले में हार या जीत से सीरीज के विजेता पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा।