दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 322 रनों से बुरी तरह हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। विवादों से भरे इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 430 रनों का असंभव सा लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 107 रन बनाकर ढेर हो गई। दूसरी पारी में 5 विकेट और मैच में 9 विकेट लेने वाले मोर्ने मोर्कल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने 238/5 से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में 373 रन बनाये। क्विंटन डी कॉक ने 65, एबी डीविलियर्स ने 63 और वर्नन फिलैंडर ने 52 रनों का योगदान दिया। लंच तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 333/7 और चाय से पहले उनकी दूसरी पारी समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस और नाथन लायन ने 3-3 विकेट लिए। साथ ही नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे किये। 430 रनों के लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया ने चाय तक 47/0 का स्कोर बनाकर संभली हुई शुरुआत की, लेकिन आखिरी सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच को चौथे दिन ही खत्म कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने 10 विकेट 50 रनों में गँवा दिए और एक समय जो स्कोर 57/0 था, वो 107/10 चुका था। डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोर्ने मोर्कल ने दूसरी पारी में पांच, केशव महाराज ने दो और कगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टेस्ट किसी खराब सपने से कम नहीं रहा और स्टीव स्मिथ के कप्तानी छोड़ने के बाद उनके ऊपर एक मैच का प्रतिबन्ध और मैच फीस का 100% जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा बॉल टेम्परिंग के मामले में दोषी पाए गये कैमरन बैन्क्रोफ्ट के ऊपर 75% मैच फीस का जुर्माना लगा है और साथ ही उन्हें तीन डीमेरिट पॉइंट भी दिए गये हैं। सीरीज का चौथा टेस्ट 30 मार्च से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा और दक्षिण अफ्रीका के पास पहली बार अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराने का मौका होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 311 एवं 373 ऑस्ट्रेलिया: 255 एवं 107