इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम ने मेजबान को 7 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम सिर्फ 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाव में दक्षिण अफ्रीका ने 29वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने आज सिर्फ 5 ओवरों में ही 20 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गँवा दिए थे और ये नया विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के इतिहास में इतनी जल्दी 6 विकेट नहीं गिरे थे। हालांकि इंग्लैंड ने सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया। मैच में 4 विकेट लेने वाले कगिसो रबाडा को मैन ऑफ़ द मैच और तीन मैचों में 160 रन बनाने वाले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और उनका फैसला बिलकुल सही साबित हुआ।रबाडा और पार्नेल ने पांच ओवरों के अंदर ही इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया था। जेसन रॉय (4), एलेक्स हेल्स (1), जो रूट (2), इयोन मॉर्गन (8), जोस बटलर (4) और आदिल राशिद (0) पवेलियन में थे। यहाँ से जॉनी बैर्स्टो ने डेविड विली (26) के साथ 62 और पहला मैच खेल रहे टोबी रोलैंड-जोन्स (37*) के साथ 52 रनों की साझेदारी निभाई और इंग्लैंड को 100 के पार पहुँचाया। बैर्स्टो ने 51 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी ज्यादा देर नहीं चली और 31.1 ओवर में पूरी टीम ऑल आउट हो गई। रबाडा के अलावा वेन पार्नेल और केशव महाराज ने 3-3 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी तुरंत शुरू हो गई थी और लंच तक उन्होंने 11 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिए थे। लंच के बाद अमला ने अपना अर्धशतक पूरा किया और साथ ही सबसे तेज़ 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। अमला 55 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इससे पहले वो क्विंटन डी कॉक (34) के साथ 95 रन जोड़ चुके थे। फाफ डू प्लेसी (5) फ्लॉप रहे, लेकिन एबी डीविलियर्स (27*) ने जेपी डुमिनी (28*) के साथ अविजित 55 रन जोड़े और टीम को जीत तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड की तरफ से जेक बॉल ने 2 और अपने डेब्यू में रोलैंड-जोन्स ने 1 विकेट लिया। अब दोनों टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी, जहाँ 1 जून को पहले मैच में इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश से होगा। दक्षिण अफ्रीका अपना पहला मैच 3 जून को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 153 (जॉनी बैर्स्टो 51, कगिसो रबाडा 4/39) दक्षिण अफ्रीका: 156/3 (हाशिम अमला 55, जेक बॉल 2/43)