आयरलैंड के बल्लेबाज की धुआंधार पारी बेकार, दक्षिण अफ्रीका ने टी20 मुकाबले में हराया

Ireland vs South Africa - 1st T20I
Ireland vs South Africa - 1st T20I

दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिस्टल में खेले गए पहले टी20 में आयरलैंड को 21 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 211/5 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में लोरकान टकर (38 गेंद 78) की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद आयरलैंड की टीम 190/9 का स्कोर ही बना सकी। रीज़ा हेंड्रिक्स को 74 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पावरप्ले के अंदर क्विंटन डी कॉक (7) और रसी वैन डर डुसेन (10) आउट हो गए। यहाँ से रीज़ा हेंड्रिक्स ने एडेन मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। रीज़ा हेंड्रिक्स ने 53 गेंदों में 74 रन बनाये और टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार चार पारियों में 50 के स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बराबर किया। मार्करम ने 27 गेंदों में 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

16वें ओवर में 157 के स्कोर पर दोनों बल्लेबाज दो लगातार गेंदों पर आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन भी सिर्फ 6 रन बना सके। हालाँकि ट्रिस्टन स्टब्स (11 गेंद 24) और ड्वेन प्रिटोरियस (7 गेंद 21*) की तेज़ पारी से दक्षिण अफ्रीका ने 200 का आंकड़ा पार किया।

बड़े लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड को शुरुआत से ही झटके लगते रहे और 10वें ओवर में उनका स्कोर 84/5 था, लेकिन यहाँ से लोरकान टकर ने एक जबरदस्त पारी खेलकर मैच में रोमांच ला दिया। लोरकान टकर ने 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 78 रन बनाये और छठे विकेट के लिए जॉर्ज डॉकरेल (28 गेंद 43) के साथ 86 रन जोड़े।

170 के स्कोर पर लगातार दो गेंदों में टकर और डॉकरेल आउट हुए और यहाँ से आयरलैंड की जीत की उम्मीद खत्म हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी और वेन पारनेल ने दो-दो विकेट लिए।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 5 अगस्त को ब्रिस्टल में ही खेला जाएगा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 17 अगस्त से इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Quick Links