Sri Lanka Women vs South Africa Women : भारत, दक्षिण अफ्राका और श्रीलंका के बीच इस वक्त त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान इस सीरीज का छठा मुकाबला कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका महिला टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 239 रन पर ही ढेर हो गई।
श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी अच्छी रही। कप्तान लौरा वोलवार्ट और तजमीन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 13.4 ओवर में 68 रनों की शानदार साझेदारी की। लौरा वोलवार्ट ने 39 गेंद पर शानदार 33 रन बनाए और तजमीन ब्रिट्स ने 48 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज ने जड़ा शानदार शतक
टीम का मिडिल ऑर्डर उतना अच्छा खेल नहीं दिखा पाया और इसी वजह से 85 रन तक ही 4 विकेट गिर गए। हालांकि इसके बाद एनरी डर्कसेन ने जबरदस्त शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। डर्कसेन ने सिर्फ 84 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 104 रनों की शानदार पारी खेली। निचले क्रम में नादिन डी क्लर्क ने 19 गेंद पर 32 रनों की धुआंधार पारी खेली और इसी वजह से टीम 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने तो शानदार पारी खेली लेकिन निचले क्रम की बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाईं। टॉप ऑर्डर में हसिनी परेरा ने 30, विश्मी गुनारत्ने ने 24, हर्षिता समरविक्रमा ने 33 और कप्तान चमारी अटापट्टू ने 52 रनों की शानदार पारी खेली। अनुष्का संजीवनी ने भी 32 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्लोए ट्रायन ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 8 ओवरों के स्पेल में 1 मेडन रखते हुए 34 रन देकर 5 विकेट लिए।