Zimbabwe vs South Africa match report: हरारे में चल रही टी20 ट्राई सीरीज़ में साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत में कप्तान रासी वान दर दुसें और बल्लेबाज़ रूबिन हरमन ने शानदार अर्धशतक जड़े। तिनोतेंदा मपोसा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए पर जिम्बाब्वे को जीत दिलाने में नाकाम रहे। हरमन को उनकी शानदार 63 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।टॉस ने जिताया मैचसाउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। अफ्रीकी कप्तान का यह फैसला सही साबित हुआ। जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद ख़राब रही। उसने अपने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए। ओपनर वेस्ली मधेवेरे को कार्बिन बॉश ने 13 रन के पर्सनल स्कोर पर चलता किया।हालांकि टीम के दूसरे ओपनर ब्रायन बेनेट ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कुछ अच्छे शॉट्स खेले और टीम के खाते में 61 रन जोड़े। उन्हें लुंगी एन्गिडी ने बोल्ड किया। जिम्बाब्वे की तरफ़ से बेनेट के अलावा रायन बर्ल एकमात्र बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने 30 का आंकड़ा पार किया। पूरी टीम 20 ओवर में कुल 144 रन स्कोर बोर्ड पर टांग पाई। एन्गिडी, नांद्रे बर्गर और एन्काबयोम्जी पीटर को एक-एक विकेट मिले। कार्बिन बॉस ने दो विकेट झटके।दुसें और हरमन के बीच 106 रन की साझेदारी145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई। उनके दोनों ओपनर लुआन-द्रे प्रेटोरियस और रीजा हेंड्रिक्स केवल 22 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इन दोनों बल्लेबाजों को तिनोतेंदा मपोसा ने आउट किया। तीसरे विकेट के लिए दुसें और हरमन के बीच 106 रन की साझेदारी हुई। इस बीच दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। दुसें ने 52 और हरमन ने 63 रन की पारी खेली। हरमन ने 36 गेंद में 63 रन बनाए जिसमें तीने चौके और चार छक्के शामिल हैं। इन्हें रिचर्ड एन्गरावा ने बोल्ड किया।हरमन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 17.2 ओवर में ही खत्म कर 3 विकेट से जीत हासिल किया। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत तो की पर टीम को जीत नहीं दिला सके। रिचर्ड एन्गरावा को एक और मपोसा को दो विकेट मिले। इनके अलावा जिम्बाब्वे के किसी भी गेंदबाजों को सफलता नहीं मिली।