'आपने खूब सताया', ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों फाइनल में शिकस्‍त झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान ने दिया बयान

Australia v South Africa - ICC Women
दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 19 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट (South Africa Women Cricket team) टीम के पहली बार विश्‍व कप चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया। केप टाउन में रविवार को महिला टी20 वर्ल्‍ड कप (Women's T20 World Cup 2023) के फाइनल में सूने लूस (Sune Luus) के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका को ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Women Cricket team) के हाथों 19 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान सूने लूस ने ऑस्‍ट्रेलिया को सताने वाली टीम कहते हुए उन्‍हें रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीतने पर बधाई दी। लूस ने मैच के बाद कहा, 'आप लोग काफी सताने वाले हैं। मगर मेग लैनिंग और टीम को शुभकामनाएं। आपने अन्‍य टीमों के लिए कीर्तिमान स्‍थापित किया।'

लूस ने कहा कि उन्‍होंने उम्‍मीद नहीं की थी कि टूर्नामेंट के दौरान भारी संख्‍या में दर्शक मैदान में आएंगे। उन्‍होंने साथ ही कहा कि देश को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर स्‍टार खिलाड़‍ियों को देने की जरुरत है। प्रोटियाज कप्‍तान ने कहा, 'इतने लोगों के सामने खेलना। इतने लोगों ने मैच देखा और समर्थन किया। हमने कभी इसकी कल्‍पना नहीं की थी।'

दक्षिण अफ्रीका में महिला क्रिकेट में सुधार के बारे में बात करते हुए सूने लूस ने कहा, 'कुछ शानदार महीने बीते। अच्‍छे खिलाड़‍ियों के लिए देश में क्‍लब क्रिकेट और प्रोविंस क्रिकेट खेले जाने की जरुरत है।' लूस ने उम्‍मीद जताई कि टीम के टूर्नामेंट में प्रदर्शन को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका में महिला क्रिकेट प्रगति करेगा।

उन्‍होंने कहा, 'हमें प्रगति करते रहना होगा। हमने आज और पूरे टूर्नामेंट के दौरान मंच स्‍थापित किया। हम जीत नहीं सके। हमें लगातार प्रगति करना होगा और ऑस्‍ट्रेलिया को लगातार चुनौती देनी होगी।'

मैच के बारे में बात करते हुए लूस ने कहा, 'अगर आपने मुझे मैच से पहले कहा होता कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 156 रन का स्‍कोर बनाएगी तो मैं इसे मान लेती। हमने अहम समय पर विकेट गंवाए। उन्‍होंने शानदार गेंदबाजी की। हमने जो किया, मुझे उस पर गर्व है।'

बता दें कि महिला टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बना सकी। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में पहुंचकर ही इतिहास रच दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar