दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने हाल ही में दिए गए एक स्टेटमेंट के जरिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को महत्व देते हुए कहा है कि वह अपनी टीम के लिए सभी फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं साथ ही उन्होंने अपने ऊपर चल रहे टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के सवालों को भी ख़ारिज कर दिया है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने पर खुद को सौभाग्यशाली मानते हुए एबी डीविलियर्स ने कहा, "मेरे लिए हमेशा दक्षिण अफ्रीका टीम पहले मायने रखती है। इंडियन प्रीमियर लीग से मुझे और मेरे परिवार को बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं भारत में अपने हर एक पल को एन्जॉय करता हूँ और आशा करता हूँ कि यह सब आगे भी जारी रहेगा लेकिन दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट खेलना मेरे लिए पहले है और यह दक्षिण अफ्रीका के हर ख़िलाड़ी के लिए भी होगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर एबी डीविलियर्स ने अपने चयन को लेकर कहा, "सबसे पहले मैं कहना चाहूँगा कि मुझे काफी समय हो गया है टेस्ट क्रिकेट खेले, तो यह मेरा फैसला नहीं होगा कि मुझे टीम में होना चाहिए या नहीं। मुझे उम्मीद है की मुझे टीम में चुना जायेगा। अगर मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा, तो मुझे टीम में चुना जाना चाहिए। भारत के खिलाफ सीरीज बहुत ही चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी। पिछले दौरे पर हमने अच्छा प्रदर्शन किया था और भारत से भी हमें कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। इस सीरीज में भी आपको ऐसा ही देखने को मिलेगा। मैं अपने आईपीएल के साथी खिलाड़ियों के खिलाफ खेलता हुआ नजर आऊंगा।
एबी डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में खेला था। उसके बाद यह कयास लगने लगे कि वह अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लेकिन हाल ही में उन्होंने वनडे से कप्तानी छोड़ने के साथ ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में वापस खेलने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए वह बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज में खेलते हुए नजर आयेंगे और साल 2018 में भारत के खिलाफ भी टेस्ट मैचों का अहम हिस्सा होंगे।