Champions Trophy से पहले दिग्गज का हुआ तलाक, सोशल मीडिया पर किया बड़ा ऐलान

2nd Momentum ODI: South Africa v India - Source: Getty
जेपी डुमिनी भारत के खिलाफ मैच के दौरान

Former South Africa Cricketer Divorce : इन दिनों तलाक की खबरें काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। पिछले दिनों टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग की उनकी पत्नी से तलाक होने की अफवाह सामने आई थी। इसके बाद धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबर सामने आई। अब इसी कड़ी में एक और नया नाम जुड़ गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और कोच जेपी डुमिनी का भी तलाक हो गया है। सोशल मीडिया के जरिए जेपी डुमिनी ने बताया कि वो और उनकी पत्नी आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं।

Ad

जेपी डुमिनी और उनकी पत्नी सू की शादी साल 2011 में हुई थी और तबसे यह कपल साथ रह रहा था। कभी इनके बीच अनबन की कोई खबर सामने नहीं आई थी। इनकी दो बेटियां भी हैं। हालांकि कुछ महीने से यह नोटिस किया जा रहा था दोनों अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा रहे हैं। इसी वजह से इनके तलाक के कयास लगाए जाने लगे थे और अब ऐसा ही हुआ है। जेपी डुमिनी का पत्नी से तलाक हो गया है।

जेपी डुमिनी का पत्नी से हुआ तलाक

जेपी डुमिनी ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा,

काफी ज्यादा सोच विचार के बाद जेपी डुमिनी और मैंने अलग होने का फैसला किया है। हम काफी भाग्यशाली थे कि कई सारे यादगार लम्हे साथ में बिताए। हमारी दो प्यारी सी बेटियां भी हैं। इस वक्त हम नई दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, इसी वजह से मैं सबसे प्राइवेसी की मांग करता हूं। भले ही हमारे रास्ते अलग हो गए हैं लेकिन हम दोनों अभी भी दोस्त बने रहेंगे। इस प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।

जेपी डुमिनी की अगर बात करें तो वो दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने कई मैच टीम को जिताए थे। उन्होंने अपने करियर में दक्षिण अफ्रीका के लिए 46 टेस्ट और 199 वनडे मुकाबले खेले थे। टेस्ट मैचों में उन्होंने 2103 रन और वनडे में 5117 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनका योगदान अहम रहा था। उन्होंने टेस्ट मैचों में 42 और वनडे में 69 विकेट चटकाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications