पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। जहाँ टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 370 रन और बनाने थे। वहीँ दक्षिण अफ्रीका को अपनी जीत हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई पारी के 6 विकेट और लेने थे। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने मैच के आखिरी दिन कसी हुई गेंदबाज़ी की जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी जल्द ही ढेर हो गई। अपनी टीम के स्ट्राइक तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन के बिना रबाडा, फिलेंडर, महाराज और डुमिनी ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अच्छी गेंदबाज़ी की। उन सभी में से तेज़ गेंदबाज़ रबाडा को सबसे ज्यादा कामयाबी मिली। उन्होंने मैच की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जिससे उन्होंने एक पारी में तीसरी बार पांच विकेट अपने नाम किए। रबाडा के अलावा डुमिनी, फिलेंडर और बवुमा को एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए। उन्होंने अपनी टीम की तरफ से 97 रनों का योगदान दिया। ख्वाजा को स्पिन गेंदबाज़ डुमिनी ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। उनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज़ दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ी आक्रामक का सामना नहीं कर सका। जिसकी बदौलत मेज़बान टीम ने मेहमान टीम को पहले टेस्ट मैच में आसानी से परास्त कर दिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में डीन एल्गर और जेपी डुमिनी के जुझारू शतकों की मदद से 540 रन बनाने के बाद घोषित कर दिया था।इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डी कॉक और फिलेंडर ने भी शानदार अर्धशतक पारियां खेली थीं। जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 539 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। जहाँ दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में केवल 242 रन बनाकर ही सिमट गयी थी। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज़ डी कॉक ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 84 रनों का योगदान दिया था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 244 रन ही बना पाई और सस्ते में ही सिमट गयी। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के आधार पर 2 रनों की बढ़त ही मिल पी थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर डेविड वार्नर ने सबसे अधिक 97 रन और शॉन मार्श ने 63 रनों की पारी खेली थी। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज़ दक्षिण अफ्रीका के सामने ज्यादा समय तक नहीं टिक सका। एक समय जब डेविड वार्नर और शॉन मार्श पहले विकेट के लिए 158 जोड़ चुके थे तब ऐसा लगने लगा था जैसे ऑस्ट्रेलिया बहुत बड़े विशाल स्कोर की और बढ़ रहा है। लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों ने मैच में ज़बरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के आखिरी नौ विकेट मात्र 84 रनों के अंतर्गत ही गिरा दिए थे। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 नवम्बर से होबार्ट क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। संछिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 242 एवं 540/8 ऑस्ट्रेलिया: 244 एवं 361