Ireland vs South Africa, 2nd ODI : आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अबुधाबी में दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 174 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 343 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 30.3 ओवर में मात्र 169 रन पर ही सिमट गई। तीन मैचों की सीरीज में प्रोटियाज टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय पूरी तरह से सही साबित हुआ। रेयान रिकेल्टन और टेम्बा बवुमा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 13.4 ओवर में 78 रनों की साझेदारी की। इस दौरान रिकेल्टन ने 39 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली।
त्रिस्तन स्टब्स ने जड़ा धुआंधार शतक
जबकि कप्तान बवुमा 39 गेंद पर 35 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट आउट हो गए। रेसी वेन डर डुसेन ने भी 35 रनों की पारी खेली। इसके बाद काइले वेरेना और त्रिस्तन स्टब्स ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। काइले वेरेना ने 64 गेंद पर 67 रन बनाए। जबकि त्रिस्तन स्टब्स ने 81 गेंद पर 8 चौका और 3 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं वियान मुल्डर ने 34 गेंद पर 43 रन बनाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत काफी खराब रही। मात्र 7 रन तक ही 2 विकेट गिर गए। कप्तान पॉल स्टर्लिंग और एंडी बैलबर्नी की सलामी जोड़ी सस्ते में आउट हो गई। मिडिल ऑर्डर में भी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। निचले क्रम में मार्क अडेयर ने 21, गेविन होए ने 23, ग्राहम ह्यूम ने 21 और क्रेग यंग ने 21 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। टीम मात्र 169 रन पर ही सिमट गई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। लिजाड विलियम्स ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 3 विकेट लिए।