MI के बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, ताबड़तोड़ छक्कों की वजह से टीम को 18वें ओवर में मिली जीत

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने हासिल की जीत (Photo Credit - @ProteasMenCSA)
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने हासिल की जीत (Photo Credit - @ProteasMenCSA)

South Africa Defeated Ireland In First T20I : और आयरलैंड के बीच यूएई में पहला टी20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने इस टार्गेट को 17.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। कप्तान पॉल स्टर्लिंग महज 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद रॉस अडेयर ने 10 गेंद पर 18 और हैरी टेक्टर ने 15 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में कर्टिस कैम्फर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 36 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नील रॉक ने भी 28 गेंद पर 4 चौका और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। जॉर्ज डॉकरेल ने 16 गेंद पर 21 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से पैट्रिक कर्गर ने 4 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 27 रन देकर 4 विकेट लिए।

रेयान रिकेल्टन और रीजा हेंड्रिक्स ने खेली तूफानी पारी

टार्गेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई। रेयान रिकेल्टन और रीजा हेंड्रिक्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 13 ओवर में ही 136 रनों की शानदार साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। रेयान रिकेल्टन ने 48 गेंद पर 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 33 गेंद पर 5 चौका और 3 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। इसके बाद मैथ्यू ब्रीट्जके ने 14 गेंद पर 19 और कप्तान एडेन मार्करम ने 12 गेंद पर नाबाद 17 रन बनाकर टीम को आसानी से टार्गेट तक पहुंचा दिया। दो मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now