दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने अपनी टीम के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट में टीम के परफॉर्मेंस से कॉन्फिडेंस लेगी। टेम्बा बवुमा के मुताबिक पांच में से चार मैच जीतने के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई और इससे उन्हें तगड़ा झटका लगा है।
दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को 10 रनों से हरा दिया। शारजाह में खेले गए ग्रुप 1 के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 189/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड 179/8 का स्कोर ही बना सकी। हालांकि इस जीत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ग्रुप 1 से इंग्लैंड (2.464) और ऑस्ट्रेलिया (1.216) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं दक्षिण अफ्रीका (0.739) पांच मैचों में चार जीत के बावजूद पीछे रह गई।
टेम्बा बवुमा के मुताबिक साउथ अफ्रीका ने ओवरऑल बेहतरीन प्रदर्शन किया
टेम्बा बवुमा ने दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड कप से बाहर होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैच के बाद कहा,
जीत जरूरी थी लेकिन उस तरह से चीजें खत्म नहीं हुई जैसा हम चाहते थे। जीत के मामले में हम लगभज जो चाहते थे वैसा किया लेकिन ज्यादा मुकाबलों में जीत हासिल नहीं कर पाए। गेंद और बल्ले दोनों के साथ हमने पूरी कोशिश की। टूर्नामेंट के शुरूआत में नेट रन रेट ज्यादा बड़ा फैक्टर नहीं था। अब आखिरी मुकाबले में नेट रन रेट में सुधार करना काफी मुश्किल था, खासकर इंग्लैंड जैसी टीम के सामने और भी दिक्कतें हो जाती हैं। हालांकि जिस तरह का परफॉर्मेंस हमारा इस टूर्नामेंट में रहा है उससे हम काफी पॉजिटिव ले सकते हैं।