South Africa launch new jersey for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने में अब केवल कुछ दिन ही बचे हैं। 19 फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले से ही पाकिस्तान में है क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लिया था। अब दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी ऑफिशियल जर्सी लॉन्च की है। ये जर्सी 90 के दशक के समय की अफ्रीकी जर्सी की तरह दिख रही है। नई जर्सी लॉन्च होने के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं। कई फैंस ने अपने बोर्ड को जमकर कोसा भी है।
दक्षिण अफ्रीका ने जो जर्सी लॉन्च की है उसमें गाढ़े हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कॉलर पर और टीम का नाम लिखने के लिए पीले रंग का भी इस्तेमाल हुआ है। बोर्ड ने अपनी नई जर्सी को दुनिया के सामने लाने के लिए सोशल मीडिया पर इसकी तीन फोटो शेयर की हैं जिसमें जर्सी को फोल्ड करके रखा गया है। फैंस ने इस बात को लेकर बोर्ड पर निशाना साधा है। अधिकतर लोगों का ये कहना है कि अगर जर्सी लॉन्च हो रही है तो कुछ खिलाड़ियों को इसे पहनाकर फोटो शेयर की जानी चाहिए थी। कुछ अन्य लोगों ने यह भी कहा कि अगर केवल जर्सी ही दिखानी थी तो कम से कम उसे खोलकर दिखाया जाता।
"एक जर्सी दिखाई जा रही है जो फोल्ड करके रखी गई है। हमारे कुछ मशहूर खिलाड़ियों को इसे पहनाया जाना चाहिए और फिर इसे दिखाया जाना चाहिए। आज के समय में हमारी मार्केटिंग काफी खराब है। किसी ने इसके बारे में सोचा तक नहीं। किट लॉन्च को लेकर थोड़ा माहौल तो बनाया जाना चाहिए। क्या ये कोई अधिक डिमांड है?"
"इसे फोल्ड करके क्यों रखा गया है। हमें पूरी चीज तो दिखाओ।"
"वनडे में इस रेड बुली को प्लीज वापस लाइए। पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ हरे रंग में पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता है। लाल की जगह पिंक या उससे मिलता लाल रंग इस्तेमाल हो सकता है।"