वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन की कोशिशों में लगी साउथ अफ्रीका की टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में स्लो ओवर रेट के लिए साउथ अफ्रीका के खाते से एक प्वॉइंट काट लिया गया है और इससे उन्हें वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मुकाबले में 59 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 346 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 43.1 ओवर में 287 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि इस हार के बावजूद साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली लेकिन स्लो ओवर रेट की वजह से साउथ अफ्रीका को नुकसान उठाना पड़ा।
साउथ अफ्रीका को खराब ओवर रेट की वजह से उठाना पड़ा नुकसान
साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में 9वें पोजिशन पर है। एक प्वॉइंट कटने की वजह से उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। अब 8वें पायदान पर मौजूद श्रीलंका के साथ उनकी प्रतिस्पर्धा है। अगर श्रीलंका ने खराब प्रदर्शन किया तो फिर साउथ अफ्रीका का चांस बन सकता है। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित समय के अंदर एक ओवर कम किया और इसी वजह से मैच रेफरी ने उनके खाते से एक प्वॉइंट काटा और जुर्माना भी लगाया।
सुपर लीग में साउथ अफ्रीका को एक प्वॉइंट की सख्त जरूरत थी लेकिन एक प्वॉइंट उनसे काट लिया गया। इस साइकल में ओवर रेट को लेकर उनकी ये दूसरी बड़ी गलती है। जबकि श्रीलंका की अगर बात करें तो पहले ही तीन बार उनके ऊपर पेनल्टी लग चुकी है। वहीं वेस्टइडीज और आयरलैंड के ऊपर दो-दो जबकि भारत के ऊपर ओवर रेट को लेकर एक बार पेनल्टी लग चुकी है।
आपको बता दें कि सुपर लीग के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-8 की टीमें ही डायरेक्ट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।