Rob Walter Left South Africa White Ball Head Coach Position: दक्षिण अफ्रीका ने पिछले कुछ सालों में व्हाइट बॉल क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया और कई आईसीसी टूर्नामेंट में अपने परफॉरमेंस से सभी को प्रभावित भी किया। प्रोटियाज टीम के प्रदर्शन में हेड कोच रॉब वॉल्टर की अहम भूमिका रही लेकिन अब उन्होंने अपने पद से खुद ही इस्तीफा दे दिया है। इसकी पुष्टि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हो गई है। वाल्टर के तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने के पीछे की वजह के रूप में निजी कारणों का हवाला दिया गया है।
रॉब वॉल्टर ने अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही छोड़ा अपना पद
दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के हेड कोच के रूप में रॉब वॉल्टर की नियुक्ति मार्च 2023 में हुई थी और उन्हें चार साल के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनकी अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रोटियाज टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी लेकिन वहां उसे भारत के हाथों मजबूती स्थिति में होने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दो बार वर्ल्ड कप टाइटल के करीब होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम सफलता हासिल नहीं कर पाई। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी दक्षिण अफ्रीका वाल्टर की कोचिंग में टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रही थी।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पास 2023 से एक विभाजित कोचिंग सेट-अप है। शुक्री कॉनराड को टेस्ट कोच और वॉल्टर को व्हाइट बॉल के फॉर्मेट में जिम्मेदारी दी गई थी। कॉनराड ने टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचाया, जो जून में खेला जाना है और टाइटल के लिए ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम डब्ल्यूटीसी का फाइनल अपने नाम करती है तो कॉनराड को सफेद गेंद वाली टीमों की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।
वॉल्टर हमेशा यह चेतावनी देते थे कि उन्हें द्विपक्षीय सीरीज में कम ही मौकों पर मजबूत स्ट्रेंथ वाली टीम मिल पाती थी क्योंकि खिलाड़ियों को आराम दिया जाता था या फिर उन्हें फ्रेंचाइजी लीगों में खेलने की अनुमति दी जाती थी। इसी वजह से कई मौकों पर वह नए खिलाड़ियों के साथ ही खेलते नजर आए और इससे टीम को हार का भी सामना करना पड़ा।