दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी में बड़ा बदलाव, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वाड की हुई घोषणा

टेम्बा बवुमा को डीन एल्गर के स्थान पर नया कप्तान बनाया गया है
टेम्बा बवुमा को डीन एल्गर के स्थान पर नया कप्तान बनाया गया है

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लीडरशिप ग्रुप में बड़ा बदलाव देखने को मिला। डीन एल्गर (Dean Elgar) को टेस्ट कप्तानी के पद से हटाकर टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) को कप्तान बना दिया गया है। वह वनडे टीम की भी कमान संभालेंगे लेकिन टी20 कप्तानी नहीं करेंगे। बवुमा वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालेंगे।

डीन एल्गर को 2021 में दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी कप्तानी का आगाज शानदार रहा था और प्रोटियाज टीम ने उनकी कप्तानी में पहली चार टेस्ट सीरीज जीती थीं, जिसमें भारत के खिलाफ भी सीरीज शामिल है। हालाँकि, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में मात खानी पड़ी थी।

सीएसए के क्रिकेट डायरेक्टर हनोक एनक्वे ने लीडरशिप ग्रुप में बदलाव को लेकर कहा,

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका टेम्बा का दक्षिण अफ्रीकी पुरुष राष्ट्रीय टीम के नए कप्तान के रूप में स्वागत करना चाहेगा। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास घरेलू स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का काफी ज्यादा अनुभव है, उन्होंने मार्च 2021 से वनडे और टी20 दोनों टीमों का नेतृत्व किया है।

उन्होंने आगे डीन एल्गर को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद कहा। हनोक एनक्वे ने कहा,

साथ ही मैं पिछले दो वर्षों में भूमिका के लिए अपनी प्रतिबद्धता के लिए डीन को ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने टीम को कुछ मुश्किल समय से गुजरने में मदद की और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में अच्छी स्थिति में ला दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट स्क्वाड में किये कई बदलाव

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में पिछली दो सीरीज गंवाने के कारण कई बदलाव किए गए हैं। रासी वैन डर डुसेन को टीम से बाहर रखा गया है जबकि ओपनिंग बल्लेबाज सारेल इरवी को सूचित कर दिया गया है कि वह अब टेस्ट फॉर्मेट की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉप किये गए एडेन मार्कराम की वापसी हुई है। थ्यूनिस डी ब्रुइन को भी बता दिया गया था कि वह अभी योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं और शायद इसी कारण से उन्होंने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

इस बीच, टोनी डी ज़ोर्ज़ी को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है वह वर्तमान में सीएसए की चार दिवसीय डिवीजन 1 सीरीज में 489 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिसमें नाबाद 304 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है। सेनुरन मुथुसामी की भी वापसी हुई है, जो आखिरी बार 2019 में खेले थे जबकि कीगन पीटरसन ने भी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद वापसी की है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

टेम्बा बवुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, एनरिक नॉर्टजे, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications