लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए 458 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 214 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बवुमा 48 और कगिसो रबाडा 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली को 2-2 विकेट मिले। पहली पारी के आधार पर दक्षिण दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड से अभी 244 रन पीछे है। इससे पहले कल के 5 विकेट पर 357 रनों से आगे खेलते हुए इंग्लैंड के दो बल्लेबाज एक के बाद चलते बने। शतकवीर बल्लेबाज जो रूट को मोर्कल की गेंद पर डीकॉक ने कैच कर 190 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके तुरंत वाद डॉसन को मोर्कल ने शून्य के योग पर पगबाधा कर इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 367 रन कर दिया। अर्धशतक बनाने वाले मोइन अली ने पिच पर खड़े होने की कोशिश जारी रखी लेकिन रबाडा ने उन्हें बोल्ड कर 87 के निजी योग पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मार्क वुड को शून्य पर रबाडा ने बोल्ड कर दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक छोर पर टिककर दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों के बखूबी सामना किया और अर्धशतक जमाने के बाद अंत तक नाबाद रहे। अंतिम बल्लेबाज के रूप में एंडरसन (12) आउट हुए, जिन्हें मोर्कल की गेंद पर डीकॉक ने कैच किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोर्कल ने 4 तथा फिलैन्डर और रबाडा ने 3-3 विकेट चटकाए। पहले दिन के खेल का हाल यहां देखा जा सकता है इंग्लैंड के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आई दक्षिण अफ़्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और उनके ओपनर बल्लेबाज हिनो कुहन 1 रन के निजी स्कोर पर ब्रॉड की गेंद पर कुक द्वारा लपके गए। इस समय टीम का कुल स्कोर 10 रन था। इसके बाद अमला (29) ने डीन एल्गर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े, तभी अमला को मोइन अली ने पगबाधा कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद एल्गर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया लेकिन 54 रन पर बैलेंस ने उन्हें मोइन अली की गेंद पर लपक लिया। 98 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने चौथा विकेट जेपी डूमनी (15) के रूप में गंवाया, उन्हें ब्रॉड ने पगबाधा किया। 104 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगने के बाद दक्षिण अफीका के लिए संजीवनी का कार्य टेम्बा बवुमा (48*) और डी ब्रुईन (48) ने किया। पांचवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी होने के बाद डी ब्रुइन को एंडरसन की गेंद पर बेयरस्टो ने कैच कर वापस भेज दिया। बवुमा दिन का खेल खत्म होने तक डेट रहे। दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर के आधार पर अभी भी 244 रन पीछे हैं और उनके हाथ में 5 विकेट हैं। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक ब्रॉड और मोइन अली को 2-2 और एंडरसन को 1 विकेट मिल चुका है। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड पहली पारी: 458/10 (रुट 190, मोर्कल 115/4) दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 214/5 (एल्गर 54, बवुमा 48*, ब्रॉड 27/2)